संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'All Eye's on Rafah" क्या है।।क्यों हो रहा है trend।।

चित्र
  Why 'All Eyes on Rafah' Is Trending: इजराइली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच पिछले लंबे समय से एक ऐसी वॉर चल रही है जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है. अब तक इसमें ना जानें कितने मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस जंग में बच्चे,बूढ़े और जवान से लेकर ना जानें कितने ही लोग मौत के घाट उतर चुके हैं. वहीं लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए और अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा होगा, तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पोस्ट और क्यों हर कोई इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है।  Rhiti Tiwari On All Eyes On Rafah : इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. हमले को लेकर हर ओर निंदा की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी...