'All Eye's on Rafah" क्या है।।क्यों हो रहा है trend।।
Why 'All Eyes on Rafah' Is Trending: इजराइली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच पिछले लंबे समय से एक ऐसी वॉर चल रही है जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है. अब तक इसमें ना जानें कितने मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस जंग में बच्चे,बूढ़े और जवान से लेकर ना जानें कितने ही लोग मौत के घाट उतर चुके हैं. वहीं लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए और अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा होगा, तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पोस्ट और क्यों हर कोई इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है।
Rhiti Tiwari On All Eyes On Rafah: इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. हमले को लेकर हर ओर निंदा की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसपर लिखा है कि सभी की निगाहें राफा पर हैं।
इसके साथ ही रीति तिवारी ने लिखा, "बच्चों का सिर काटना और उन्हें जिंदा जलाना, उनके साथ होने वाले अनगिनत अन्य अत्याचारों के बीच बुराई से परे हैं, जो कोई भी यह सोचता है कि एक इंस्टा स्टोरी बकवास नहीं करेगी. यह जागरूकता फैलाएगी और आपकी आवाज उठाएगी, हम विद्रोह चाहते हैं और हम न्याय चाहते हैं.।
बॉलीवुड सितारे आए आगे–
राफा में राहत कैंपों पर हमले के बाद सामने आने वाली दर्दनाक तस्वीरों ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. इस हमले के बाद आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिपती डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा सहित कई भारतीय हस्तियों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्लोगन को शेयर करके फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है।
खेल जगत और राजनेताओं ने भी लगाई स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह, इरफान पठान और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कई और मशहूर लोगों ने भी इस स्टोरी को शेयर कर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका को ट्रोल्स का विरोध भी झेलना पड़ा है जिसके बाद उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट कर दी.
जानें किसने सबसे पहले दिया था नारा
अगर आपको लग रहा है कि ये नारा अचानक से ही ट्रेंड में आया है तो आपको बता दें कि इस स्लोगन का सबसे पहले फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था. पीपरकोर्न ने फरवरी में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा निकासी योजना बनाने के आदेश के कुछ दिनों बाद कहा था कि 'सभी की निगाहें राफा पर हैं'. नेतन्याहू का दावा है कि आतंकवादी समूह हमास के आखिरी बचे हुए गढ़ों को खत्म करने के लिए योजनाबद्ध हमलों से पहले शहर पर हमला किया

टिप्पणियाँ