महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप :– महाराणा प्रताप का वो सच जो आपसे सभी से छुपाया गया ? जय श्री राम मित्रों :–मित्रों आप सभी ने महाराणा प्रताप जी का नाम तो कहीं ना कहीं सुना तो जरूर होगा लेकिन आपने कहीं हो सकता है की पढ़ा न हो क्योंकि हमारे syllabus में महाराणा प्रताप ही नहीं बल्कि कई ऐसे राजा महाराजा हैं जिनका इतिहास में कोई नाम निशान भी नही आया। लेकिन महाराणा प्रताप ऐसे राजा हुए जिनकी छबि हमसे छुपाने से भी नही छुपी तो चलिए जानते हैं की कौन थे महाराणा प्रताप जिनसे पूरा हिंदुस्तान डरता था या यूं कहे की जो कोई भी हिंदुस्तान की तरफ आंख भी उठाता या हिंदुस्तान पर राज करने का सपना देखता तो वह 100 पर सोचता था।। कौन थे महाराणा प्रताप (Who was Maharana pratap) :– महाराणा प्रताप एक ऐसे शक्तिशाली ,निडर राजा थे जिनका जन्म एक ऐसे समय में हुआ था जिस समय पूरे भारत पर मुगलों का कब्जा था सिर्फ मेवाड़ ही एकमात्र ऐसा राज्य था ज...

टिप्पणियाँ