संदेश

Explained: Why Consumption Of Mustard Oil Is Banned In The US And Europe

चित्र
 Explained: Why Consumption Of Mustard Oil Is Banned In The US And Europe?.  Mustard oil, with high erucic acid, is banned in the US due to health risks. Choosing processed oil, reputable brands, and moderation in consumption promote a healthier lifestyle. Indian cuisine is full of aroma and flavours. From spices to oils, traditional Indian kitchen celebrates all things healthy that have medicinal properties too. One such item that is used in most Indian homes is mustard oil. A cooking oil, known for its pungent aroma and sharp flavour. It is an Indian staple used in raw and cooked form to enhance the taste of many dishes. While we continue to enjoy the aroma of this oil, sadly it is banned in the US and many other countries. Scroll down to know why. According to the US Food And Drug Administration, the amount of erucic acid in mustard oil is quite high. It is a type of fatty acid and is detrimental to health purposes. It is not metabolised properly and harms the brain cells a...

Virat Kohli के रेस्टोरेंट पर FIR हो गई, बेंगलुरु का ये नियम तोड़ रहा था।

चित्र
 Virat Kohli के रेस्टोरेंट पर FIR हो गई, बेंगलुरु का ये नियम तोड़ रहा था।   Virat Kohli के Bengaluru स्थित One8 Commune रेस्टोरेंट पर FIR दर्ज की गई है. आखिर क्या हुआ जो पुलिस को ये एक्शन लेना पड़ गया? कौन सा नियम रेस्टोरेंट ने तोड़ दिया? Virat Kohli pub  बेंगलुरु में विराट कोहली के वन8 कम्यून (one8 Commune) रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR हो गई है. ये FIR देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के आरोप में हुई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का one8 Commune Restaurant बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है. इंडिया टुडे से जुड़ीं अनघा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु सेंट्रल के डीसीपी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट सोमवार देर रात 1.30 बजे तक खुला हुआ था. जबकि बेंगलुरु शहर में रात 1 बजे तक ही रेस्टोरेंट और पब खोलने की इजाजत है. ये FIR 6 जुलाई को हुई थी, और ये one8 commune रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ दर्ज की गई. डीसीपी ने ये भी कहा कि केवल विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर ही नहीं, तीन-चार अन्य रेस्टोरेंट के खिलाफ भी केस दर्ज क...

सिंगर फाजिलपुरिया से लखनऊ में ED ने 7 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

चित्र
 सिंगर फाजिलपुरिया से लखनऊ में ED ने 7 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?          उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में पंजाब और हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, यूट्यूबर एल्विश यादव के कोबरा कांड मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया. Fazilpuriya se ED ne ki puchtachh Fazilpuria ED Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में पंजाब और हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को यूट्यूबर एल्विश यादव के कोबरा कांड मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कोबरा कांड ममाले में गायक फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांपों का गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर तकरीबन सात घंटे से अधिक सवाल जवाब किए।               “ इसके पीछे का कारण यह है कि ED को शक है कि गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के गाने के लिए उनके करीबी दोस्त एलविश यादव ने इल्लीगल तरीके से सांपों की तस्करी कर कोबरा...

NEET पेपर लीक मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने माना- पेपर लीक हुआ

  NEET पेपर लीक मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने माना- पेपर लीक हुआ! NEET Paper Leak Case In Supreme Court: नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई आज सोमवार (08 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में हुई. मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन कितने बड़े स्तर पर हुआ है इस पर विचार किया जा रहा है. वहीं, सरकार ने भी माना कि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ.  इससे पहले, जिन छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि 5 मई को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन यह रिजल्ट 4 जून को ही आ गया. उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी आ गई कि नीट का पेपर मौजूद है और साथ ही उस पेपर की आंसर शीट भी मौजूद थी. छात्रों के वकील ने कहा कि परीक्षा करवाने वाली एनटीए ने भी माना है कि कुछ छात्रों को गलत पेपर मिल गए थे. ऐसे कई मामले सामने आए जहां पर यह कहा गया कि नीट का पेपर लीक हुआ था. पटना में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज है.  कार्ट ने वकील से पूछा- ग्रेस मार्क्स वाले कितने छात्र? वकील ...

BSNL 28 Day Recharge: बीएसएनएल का 28 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग और 2GB डेटा प्रतिदिन

  BSNL 28 Day Recharge: बीएसएनएल का 28 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग और 2GB डेटा प्रतिदिन               BSNL 28 Day Recharge अभी वर्तमान में सभी निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं ऐसे में सभी यूजर अब बीएसएनएल की तरफ देख रहे हैं बीएसएनएल ने 28 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान दिया है इसमें फ्री कॉलिंग के साथ 2GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है बीएसएनएल ने इसी महीने 4G सेवा भी लॉन्च कर दी है और इसे जल्द ही सभी राज्यों में शुरू कर दिया जाएगा जिससे यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्राप्त होगी। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनल ही अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान ऑफर कर रही है बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपए से कम के कई प्लान मौजूद है जिनमें 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है और प्रतिदिन डेटा मिलता है वर्तमान समय में बीएसएनएल की तरफ लोगों का झुकाव होने लगा है लोग बीएसएनल को पसंद करने लगे हैं और बीएसएनएल द्वारा भी इसी महीने 4G सेवा लॉन्च कर दी है। बीएसएनएल के 28 दिन वाले सबसे सस्त...

Fastest Centuries In T20I: रोहित-सूर्या के क्लाब में शामिल हुए अभिषेक शर्मा, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

चित्र
 Fastest Centuries In T20I: रोहित-सूर्या के क्लाब में शामिल हुए अभिषेक शर्मा, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय Fastest Centuries in T20I: टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने सबसे तेज शतक जड़ा था. लेकिन अब इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है। Abhishek Sharma  Fastest Centuries in T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका, लेकिन वह पहले ही मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन फिर दूसरे ही दिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 46 गेंद में शतक पूरी की और इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. बता दें कि सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा टॉप पर और सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं.     भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक  टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अभी रोहित श...

'All Eye's on Rafah" क्या है।।क्यों हो रहा है trend।।

चित्र
  Why 'All Eyes on Rafah' Is Trending: इजराइली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच पिछले लंबे समय से एक ऐसी वॉर चल रही है जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है. अब तक इसमें ना जानें कितने मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस जंग में बच्चे,बूढ़े और जवान से लेकर ना जानें कितने ही लोग मौत के घाट उतर चुके हैं. वहीं लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए और अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा होगा, तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पोस्ट और क्यों हर कोई इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है।  Rhiti Tiwari On All Eyes On Rafah : इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है. रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. हमले को लेकर हर ओर निंदा की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी...