राम मंदिर : राम मंदिर एक विवादित इतिहास।
Ram mandir : A controversial history:– जय श्री राम मित्रों – मित्रों जहां आज पूरा भारत राम में हुआ है। सभी लोगों की जुबान पर जय श्री राम का नाम है आज भारत में रामलाल की स्थापना हो चुकी है राम दल आज 492 साल बाद अपने नित्य धाम जन्मभूमि वापस आ चुके हैं आज पूरे भारत में हर्षोल्लास का दिन है। दोस्तों जहां आज हम आप इस विशेष उत्सव का आनंद उठा पा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी बलिदानी दे दी लेकिन उन्हें आज राम जी के दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ तो चलिए दोस्तों जानते हैं राम मंदिर के इतिहास के बारे में आखिर वह कौन लोग थे जिन्होंने भगवान राम के लिए अपनी बलिदानी दी। राम मंदिर का इतिहास (history of Ram mandir):– दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं की प्रभु श्री राम जी का त्रेता युग में ही जन्म हुआ था । प्रभु श्री राम जी ने अपने अच्छे कर्मों और कर्तव्य पथ का अनुसरण करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम बने। दोस्तों श्री राम जी ने अयोध्या पर 11000 वर्षों तक शासन किया प्रोग्राम जब उनके जीवन अवधि खत्म हुई और वह सर को चले गए उसके बाद उनके पुत्र लव और कुश ने राजगद्दी ...